कोटा, 20 जुलाई 2020 । विप्र फाऊंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री गिर्राज शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री के. के. शर्मा जी के आव्हान पर कोटा दक्षिण युवा प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष निशांत नन्दवाना एवं शहर महामंत्री दीनदयाल शर्मा के नेतृत्व मे न्यू मैडिकल हॉस्पिटल के गेट न 2 के सामने अर्द्ध विकसित पार्क को परशुराम उपवन के नाम से गोद लेकर पुर्ण विकसित एवं संधारित करने का संकल्प विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ कोटा दक्षिण ने लिया है।कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य में 121 छायादार औषधीय एव धार्मिक महत्व के पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवकान्त जी नन्दवाना, प्रदेश महामंत्री विप्र फाऊंडेशन आदरणीय नवीन जी शर्मा, अस्पताल अधीक्षक चंद्रशेखर सुशील हंसराज मेहरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद ओम गुन्जल, मनोज नन्दवाना, युवा के प्रदेश महामंत्री गिर्राज शर्मा, विजय सनाढ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन योगेश शर्मा, नवीन शर्मा जिलाध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा के शिवा शर्मा, प्रवीण दिक्षित, नवीन दिवाकर एवं सम्मानीय विप्रजनो के सानिध्य मे सघन वृक्ष्रोपण किया गया। इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा ने कहा कि स्वछ प्रयावरण व स्वस्थ जीवन के लिये पेड लगना आवश्यक है इसलिये उन्होने सभी को आव्हान किया कि हरियालो राजस्थान के संकल्प को पुर्ण करने के लिये सभी पेड लगवाए और उनकी देखभाल करे।