भटपारा,1 अक्टूबर 2020 । आज विप्र फाऊण्डेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री चरण शर्मा, महामंत्री श्री प्रदुम्न सारस्वत, कोषाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, नेवरा से श्री सत्यप्रकाश शर्मा का अल्पकालीन भाटापारा प्रवास के दौरान बलौदाबाजार भाटापारा के चेप्टर अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भृगु के निवास पर कार्यक्रम हुआ। सभी विप्र बंधुओं के स्वागत पश्चात प्रदेशाध्यक्ष श्री चरण शर्मा द्वारा भाटापारा में सदस्यता अभियान श्री राधेश्याम शर्मा (अध्यक्ष श्री आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा भाटापारा) को सदस्य बनाकर सदस्य्ता अभियान प्रारंभ किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की शीघ्र ही प्रदेश में विप्र फाऊण्डेशन की महिला शाखा का गठन किया जायेगा। जिससे महिलाएं भी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य कर सकें। इस अल्प समय के प्रवास में श्री राधेश्याम शर्मा, श्री बंसत भृगु, जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र भृगु, महामंत्री श्री गोपाल शर्मा उपस्थित रहे। महामंत्री गोपाल शर्मा ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।