सूरत, २९ मार्च २०१८। विप्र फाऊन्डेशन सूरत इकाई द्वारा गौसेवा में सहभागिता निभाते हुए श्रीमद्भागवत कथा एवं नानी-बाई का मायरा का आयोजन 8 अप्रेल 2018 से 15 अप्रेल 2018 तक सूरत के गोडादरा में स्थित श्री महालक्ष्मी मार्केट ग्राउण्ड, बैकुठधाम सोसायटी के सामने महाराणा प्रताप चौक में किया है। श्रीमद्भागवत व्यासपीठ बालसंत श्री भोलेबाबा (ऋषिकेश) के श्रीमुख से वाचन किया जायेगा जिसका समय दोपहर 2 बजे से साय 6 बजे तक होगा जबकि रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक नानी-बाई का मायरा के कथावाचक बाल संत श्री शंकरदास जी महाराज होंगे। इस अवसर पर भव्य तुलसी कलश शोभायात्रा, प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक प्रार्थना एव नित्य स्तुति और प्रतिदिन प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी का भी आयोजन है। इस आयोजन के मुख्य यजमान विप्र फाउंडेसन सूरत के ज़िलाघ्यक्ष एवं शिव-शक्ति स्वीट्स के CMD आदरणीय श्री घनश्याम जी सेवग होंगे। कथा स्थल पर “तुलादान” की व्यवस्था भी रखी गयी है।