भरतपुर, 12 फ़रवरी 2021 । विप्र फॉउंडेशन भरतपुर द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा। विधानसभा चुनाव 2018 मे कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी जनघोषणा पत्र में घोषणा संख्या 27(7) में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन का वादा ब्राह्मण वर्ग से किया गया था। ज्ञापन में कहा गया है कि विप्र कल्याण बोर्ड के गठन से धर्म,कर्म,संस्कृति, कर्म-काण्ड, हवन एवं अन्य हिन्दू धर्म के क्रिया कलापो में वृद्धि होगी जिसमें देश प्रदेश में शान्ति और खुशहाली स्थापित होगी। विप्र का कल्याण ही सभी जाति धर्म का कल्याण है अतः घोषणानुसार शीर्घ ही प्रदेश में विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करे। प्रदेश सरकार को स्मर्ण अनुरोध हेतु ज्ञापन देते समय विप्र फॉउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी दयाचंद पचौरी, जिला समन्वयक एडवोकेट विनोद बिहारी भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री (महिला प्रकोष्ठ) बबिता शर्मा, जिलाध्यक्ष (शहर) ब्रजभूषण पाराशर, जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) ताराचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव (युवा) देवाशीष भारद्वाज, कमलकांत त्यागी, जिलाध्यक्ष (युवा) उमेश पाराशर, सुरेश चंद शर्मा, बन्टू भाई , विपुल शर्मा, हेमराज शर्मा, पवन पाराशर, देवांश शर्मा आदि विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।