भरतपुर, 23 जनवरी 2021, विप्र फॉउंडेशन युवा प्रकोष्ठ भरतपुर के तत्वाधान मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जन्म जयंती मनाई गयी । विप्र फॉउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गंगाराम पाराशर जी, जिला समन्वयक श्री दयाचंद जी पचौरी जी, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा जी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। विप्र फॉउंडेशन की समस्त कार्यकारणी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्री ताराचंद शर्मा चिचना, जिलाध्यक्ष युवा उमेश पराशर , प्रदेश सचिव युवा देवाशीष भारद्वाज, प्रशांत उपमन, पवन पाराशर, तरुण लवानिया, राज कौशिक, यशु , कुलदीप दीक्षित, शिवम भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे के जयघोष लगाए। विप्र फॉउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गंगाराम पाराशर जी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन काल की प्रमुख घटनाओं को बताया। विप्र फॉउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष श्री इन्दुशेखर शर्मा जी ने जयंती समारोह में उपस्थित बन्धुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र के जीवन से प्रत्येक युवा को प्रेरणा लेनी चाहिये। बोस अपने बाल्यकाल से ही मेधावी छात्र थे और उन्होंने लन्दन रह कर सिविल सेवा की तैयारी की और बहुत अच्छे अंको से परीक्षा पास की उसके उपरांत अपना सम्पूर्ण जीवन माँ भारती को समर्पित कर दिया। इसी अवसर पर राजस्थान पुलिस दौसा की जांबाज ऑफिसर, पुलिस उपनिरीक्षक, लेडी सिंघम के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली सीमा जी शर्मा के लिए विप्र फॉउंडेशन भरतपुर ने दो मिनट का मौन रख कर अपनी श्रधांजलि अर्पित की।