सिलीगुड़ी, 15 दिसंबर 2019। बंगाल आसाम में कैब के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन के चलते कई गाड़ियों को न्यू जलपाईगुड़ी लाकर स्थगित करना पड़ा। स्टेशन पर फसे यात्रियों को असुविधाओ का सामना करना पड़ रहा था जिसे दखते हुए विप्र फॉउंडेशन यूथ विंग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्टेशन जाकर यात्रियों की सहायता हेतु आवश्यक प्रयास किया। युवा प्रकोष्ठ ने मीडिया के माध्यम से सहयोग का आव्हान करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए तथा मध्यरात्रि तक स्टेशन पर गश्त करते हुए काफी लोगो को आवश्यक स्थान पर पंहुचा कर उनको ठहरने मेडिकल व अन्य यथायोग्य व्यवस्था करा, फसे हुए यात्रियों को राहत की सांस दिलवाई। इस सहायता कार्यक्रम में भयंकर सर्दी में भी विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री अनिल सारस्वत, श्री योगेश जी पारीक, श्री विकास बोहरा, श्री मानक शर्मा, श्री कुलदीप दाधीच, श्री गौरी शर्मा, श्री विकाश खंडेलवाल, श्री चेतन अरविंद, श्री सुनील विजय सहित अनेक सभी युवा प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे।