बीकानेर, 17 मार्च 2020। राजस्थान के जोन-१बी की प्रदेश इकाई ने सादुलपुर के वार्ड तीन निवासी और मेहता कॉलेज में अध्यापन कार्य से जुड़े हुए प्रोफेसर अरविन्द गौड़ को प्रदेश की मुख्य कार्यकारिणी में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित की स्वीकृति से और राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील शर्मा की अनुशंषा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा के अनुमोदन पर यह नियुक्ति की गयी। राष्ट्रीय महामंत्री श्री भरतराम तिवारी ने प्रोफेसर अरविन्द गौड़ को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए आशा व्यक्त की कि श्री जोशी के कार्यकाल में विप्र फाउंडेशन प्रगति की ओर अग्रसर होगा। प्रोफेसर अरविन्द गौड़ ने कहा कि विप्र फाउंडेशन से जुड़ना और प्रतिष्ठित पद पर कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं संगठन के विकास और उसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हर संभव कोशिश करूँगा। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील शर्मा की अनुशंषा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा के अनुमोदन पर विप्र फाउंडेशन जोन-१बी के प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में श्री शशिभूषण रंगा को कार्यभार सौंपा गया।