कालू, 2 मई 2018। विप्र फॉउन्डेशन कालू ईकाई द्वारा कालू कस्बे में काली मंदिर के पास स्थित यात्री निवास में जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा, राजस्थान के सह संयोजक श्री विनोद अमन, जोन-1 राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराचन्द सारस्वत, उपाध्यक्ष श्री एल. डी. तावनियाँ, महामंत्री श्री दिनेश दाधीच, हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा, जोन-११ पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री सहदेव शर्मा और बीकानेर जिलाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित श्री शिवरतन ओझा विशेष तौर पर आमंत्रित थे। श्री सुशील ओझा ने इस अवसर पर कहा कि कालू एक ऐसा कस्बा है जहाँ काली माँ की कृपादृष्टि हमेशा बनी रहती है। यहाँ से IAS, RAS, डॉक्टर्स, जज, अधिवक्ता साहित्यकार आदि तो बने है ही साथ ही क्षेत्र के सफलतम उद्दोगपति और समाजसेवी भी कालू कस्बे की शान बढ़ाते है। इस अवसर पर सूरत के गौरव और उद्दोगपति श्री सीताराम सारस्वत ने विप्र फाउंडेशन को फाउंडेशन द्वारा जयपुर में निर्माणाधीन एक्सेलेन्स सेन्टर के लिए 500000/- की राशि सिंचित की। सबने करतल ध्वनि द्वारा उनका स्वागत किया। इससे पहले अतिथियों का सम्मान दुपट्टा और साफा पहना कर किया गया। मौके पर विप्र फॉउन्डेशन के राष्ट्रीय सदस्य श्री हजारी महाराज, पूर्व सरपंच श्री रामकुमार सारस्वत, उद्दोगपति श्री सीताराम सारस्वत, श्री भवंरलाल ओझा, श्री देवीलाल तावनियाँ, ओमप्रकाश ठकरानी, श्री श्याम पारीक, श्री श्यामसुंदर पीपलवा, श्री मनोज पारीक, श्री रमेश खंडेलवाल, श्री बजरंग गौड़, श्री श्यामसुंदर सारस्वत, कैलाश खंडेलवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में विप्रगण उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कमल पीपलवा ने किया।