देसूरी (उदयपुर), 29 सितंबर 2020। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री घनश्याम महाराज महंत कट्टावला मठ, चामुण्डा (उदयपुर) के सानिध्य में विप्र फाउंडेशन देसूरी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार श्रीमाली की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में अरावली की पहाड़ियों में स्थित गणपति मंदिर देसूरी नाल पर मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संरक्षक श्री घनश्याम महाराज ने कहा कि विप्र फाउंडेशन के मूल उद्देश्य है कि संपूर्ण भारत में कोई भी विप्र बंधु भूखा नहीं सोए। अगर कोई भी विप्र बंधु कमजोर है तो विप्र फाउंडेशन के माध्यम से गरीब को शिक्षा विधवा की पुत्री की शादी एवं रोजगार देने की व्यवस्था है। अपने क्षेत्र में सभी विप्र बंधुओं को संगठित होकर हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए त्याग एवं समस्या के बल पर हमारा भारत देश विश्व गुरु माना जाता है। अब हमारी परंपरा को पुनः स्थापित कर हमारे कर्मों के बल पर हमें पुनः विश्वगुरु स्थापित करना है। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार दवे, श्री धीरज राजपुरोहित, श्री संजय व्यास, श्री किरण सिंह राजपुरोहित, श्री मोहन सिंह राजपुरोहित, श्री शिवरतन, श्री कपिल त्रिवेदी, श्री योगेश शर्मा, श्री हितेश रावल, श्री गिरीश दबे ने भाग लिया।