कोलकाता, ०2 सितम्बर 2019। गत वर्ष 13 सितम्बर 2018 को श्री गणेश चतुर्थी के शुभ दिन से प्रारम्भ विप्र शिक्षा निधि के द्वितीय चरण का गौरवमयी एक साल सफलता पूर्वक सम्पूर्ण हो गया है। बड़े ही हर्ष और गौरव का विषय है कि इस अभियान में विप्र भामाशाहों ने बड़े दिल व खुले हाथों से नवयुवकों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सहयोग का बीड़ा उठाया है। चाहे अवकाश का दिन हो, व्रत-त्यौहार हो, भारत बन्द या हड़ताल हो, आंधी-बरसात हो, हारी-बीमारी हो, इस अभियान में हर रोज भामाशाहों ने विप्र शिक्षा निधि में सिंचन किया है। इस अभियान को संचालित कर रहे सारथी, हम सब के प्रेरणा स्रोत, विफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समर्पित समाजसेवी, सम्मानित व्यक्तित्व, सहृदयी, मृदुभाषी, ओजस्वी और हर कार्य को समर्पण भाव और जुनून के साथ निर्वहन करने वाले श्री महावीर प्रसाद सोती, मुम्बई का योगदान प्रणम्य है। इनके साथ प्रयत्नकर्ता के रूप में श्री बनवारीलाल सोती, श्री आर. बी. शर्मा, श्री सुशील ओझा, श्री रामावतार शर्मा, श्री प्रशांत पारीक, श्री शंकरलाल शर्मा, श्री सत्यनारायण श्रीमाली, श्री पवन पारीक, श्री नटवरलाल शर्मा, श्री भरतराम तिवाड़ी, श्री गंगाप्रसाद व्यास, श्री सुनील शर्मा, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्रीमती रीना जोपट, श्री राकेश लाटा, श्री पशुपतिकुमार शर्मा, श्री मुल्तान पारीक, श्री रतन शर्मा, सीए आर. ए. शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री मनोज पंचलांगिया, श्री राजेश सोती, श्री हरिराम शर्मा, श्री सज्जन शर्मा, श्री पवन कुमार सोती, श्री प्रताप राजपुरोहित, श्री राजेंद्र झिरमिरिया, सीए मनोज शर्मा, श्री जीतेन्द्र गौड़, श्री कुलदीप वशिष्ठ, श्री अजय शर्मा, श्री सुरेंद्र हरित आदि का योगदान भी सराहनीय है। अब तक आपकी प्रेरणा व प्रयासों से 365 दिन में 365 लोग विप्र शिक्षा निधि से जुड़ चुके है जिनमें शिक्षा स्तम्भ 11, शिक्षा सरंक्षक 7, शिक्षा पोषक 17 और शिक्षा प्रेरक 330 लोग जुड़े है। इन सबके अथक प्रयास प्रयास और 365 लोगों द्वारा संकल्पित कुल राशि 54,82,111.00 है। इस अभियान से जुड़े प्रयासकर्ताओं और दानदाताओं को हार्दिक अभिनंदन। प्रभु कृपा से यह यात्रा यूँ ही अनवरत जारी रहे।