कोलकाता, 10 जुलाई 2019। गणेश चतुर्थी, 13 सितम्बर 2019 को शुरू हुए विप्र शिक्षा निधि अभियान के दूसरे चरण ने अबाध गति से चलते हुए अपने 301 दिन की यात्रा पूर्ण की है। इन 301 दिन में शिक्षा स्तम्भ, शिक्षा सरंक्षक, शिक्षा पोषक और शिक्षा प्रेरक के रूप में 309 भामाशाहों ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और विप्र शिक्षा निधि के सारथी श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा की संकल्पकर्ताओं में इतना जोश है कि आगामी 65 दिनों के लिए लाईन लगी हुई है। संस्था के संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिय श्री महावीरप्रसाद शर्मा, मुंबई व सहयोगी टीम, सिंचनकर्ताओं का हृदय के अन्तःस्थल से आभार जताया और विप्र युवाओं की उच्च शिक्षार्थ इस भागीरथी प्रयास को अनूठी पहल बताते हुए अनवरत जारी रखने की शुभकामनाएं दी।