गुड़गांव, 16 फ़रवरी 2019। विप्र फाउंडेशन गुड़गांव इकाई ने स्वास्थ्य प्रकल्प के अंतर्गत गरीब लोगों के इलाज सस्ती दर पर कराने के लिए डब्ल्यू प्रतीक्षा हॉस्पिटल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये है। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ने हर प्रदेश में अलग अलग अस्पतालों के साथ करार किया हुआ है ताकि उन विप्रजनों को सस्ता इलाज मुहैया करा सके जो महंगे इलाज कराने में असमर्थ हो। श्री वशिष्ठ ने कहा कि गुड़गांव के सेक्टर ५६ स्थित डब्ल्यू प्रतीक्षा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ करार किया है कि विप्र फाउंडेशन द्वारा रेकमांडेड रोगी का इलाज २० प्रतिशत कम दर पर किया जायेगा। विप्र फाउंडेशन के महामंत्री श्री योगेश कौशिक ने बताया कि डब्ल्यू प्रतीक्षा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आश्वासन दिया है कि निकट भविष्य में प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। हॉस्पिटल के सीईओ श्री निशांत बजाज ने विप्र फाउंडेशन के स्वास्थ्य सम्बंधित प्रकल्पों की सराहना की।