जयपुर, 28 सितम्बर 2017। “विप्र जागरूकता अभियान” के तहत दशहरा के पुण्य पर्व पर जयपुर सांसद आदरणीय रामचरण बोहरा जी का इस अभियान को आशीर्वाद मिला। विप्र फ़ाउंडेशन के मार्गदर्शक मंडल के अभिन्न अंग श्री बोहरा जी को शस्त्र और शास्त्र (फरसा और गीता) भेंट कर उनके घर पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव व्यास, राज बिहारी शर्मा, नितेश भारद्वाज, मनीष दीक्षित उपस्थित रहे।
विप्र की पहचान – शस्त्र और गीता ज्ञान
एक परिचय
श्री रामचरण बोहरा- संक्षिप्त परिचय
जन्म : 1 जुलाई 1956
सांसद (जयपुर शहर लोकसभा)
आपने अपनी शुरूआत बहुत ही साधारण तरीके से की । श्री बोहरा ने शुरूआत से ही अपने जीवन को आम लोगों के उत्थान तथा राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने 1983 में संघ की विचारधारा से प्रभावित होकर यथा संभव, यथा शक्ति राष्ट्र के निर्माण में लग गये । सन् 1983 से वे अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभाते चले आ रहे हैं तथा करीब 30 साल के लम्बे जुडाव में संघ ने जो जो उनको जिम्मेदारियों दी उनको बहुत कुशलता से श्री बोहरा ने निभाया ।
श्री रामचरण बोहरा जयपुर के जिला प्रमुख, जयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष,आजीवन सहयोग निधी के राज्य स्तरीय संयोजक, राज्य सचिव एवं पार्टी के राज्य के महासचिव के साथ साथ दौसा एवं टोंक संसदीय क्षेत्रों के चुनावों में बखूबी जिम्मेदारी निभायी ओर पार्टी के लिए सफलता अर्जित की । वर्तमान में श्री बोहरा जयपुर शहर से लोकसभा सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है ।
बोहरा जी की कृषि और बाग़वानी के साथ ही धर्म व आध्यात्म में गहरी रुचि है। आप अपने व्यस्ततम समय में से समाजसेवा के लिये भी समय निकाल लेते हैं।
बोहरा जी विप्र फ़ाउंडेशन के मार्गदर्शक मंडल के अभिन्न अंग भी हैं।