भीनमाल, 22 नवम्बर 2019। आज विप्र फाउण्डेशन जालोर द्वारा विफा अमेरिका के संयोजक श्री दिनेश राजपुरोहित का भीनमाल चंडीनाथ महादेव मन्दिर में स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ज्ञातव्य-श्री दिनेश जी मूलतः जालोर जिले के बागरा के मूल निवासी हैं व अमेरिका में दो विश्वविद्यालय में साझेदारी हैं व एक रैस्टोरेंट भी हैं। आज दिनेश जी ने अमेरिका के संसमरण सुनाये व ब्राह्मण समाज का कोई भी बालक किसी भी क्षेत्र में यदि अमेरिका पढना चाहे तो उसको पूरा अपनी ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही मूलतः बिहार से भीनमाल क्षैत्र में कार्यरत प्रसिद्ध वैद्य हरिशंकरजी ठाकुर का भी आज सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री दरगाराम जी राजपुरोहित, परशुराम कल्याण सेवा समिति रजनीकांतजी वैष्णव, दिनेश दवे जिला महामंत्री विप्र फाउंडेशन, एडवोकेट सत्यवानसिह जी राजपुरोहित (युवा जिलाध्यक्ष) डा घनश्याम जी व्यास (जिला प्रवक्ता विफा) रामलाल जी राजपुरोहित भीनमाल (ब्लाक अध्यक्ष) लीलाधर जी व्यास (संरक्षक ब्लाॅक भीनमाल) रमेशजी दवे धुमबडिया वरिष्ठ कार्यकर्ता, नरोतमजी त्रिवेदी, राजा जी शर्मा, गजेन्द्रजी सेवाडिया, एडवोकेट दीपक जी ,श्रीमती लताजी व्यास (जिला महामंत्री महिला) मंजुजी बोहरा (भीनमाल ब्लाक अध्यक्ष महिला) कंचनजी व्यास, सन्तोषजी बोहरा, जैठारामजी गौड़, किशोरजी दवे, मनीष दवे सहित कई बन्धु-बहिने उपस्थित थे।