उदयपुर, 13 मई 2021। विप्र फाउंडेशन की वर्चुअल जिला कार्यकारिणी बैठक विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने अपने उद्बोधन में वैक्सीन से पूर्व रक्तदान, कोरोना से दिवंगत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सहयोग और परशुराम जयंती को घर मे ही सादगी पूर्वक मनाने की बात कही। इस अवसर यह पर निर्णय लिया गया है कि परशुराम जयंती के दिन मंदिर में 1 ही व्यक्ति द्वारा विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ किया जाएगा और अन्य सभी लोग गूगल मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन इस पाठ का जाप करेंगे। बैठक की शुरूवात में विप्र फाउंडेशन की महिला जिला अध्यक्षा कीर्ति आचार्य ने ई-संस्कार वाटिका में मध्यम से 5 से 15 वर्ष के बच्चों को अधिक से अधिक ऑनलाइन संस्कार शिविर में जुड़ने का आह्वान किया। यह शिविर 16 मई से आरम्भ होगा। जिला महामंत्री जनक भट्ट ने बताया कि उक्त बैठक में परशुराम जयंती के सांकेतिक मनाने, घर मे ही सुंदर कांड जैसे आध्यामिक अनुष्ठान करने के साथ जिन विप्र परिवार में घर के कमाऊ सदस्य की क्षति हुई है उन्हें 5000 तक का आर्थिक सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने विप्र टिफिन सेवा की सफलता के लिए आभार जताया साथ ही इस व्यवस्था को सर्व समाज के लिए करने का निर्णय किया जिसकी क्रियान्विति भी शुरू कर दी गई है । ऑनलाइन बैठक में परशुराम जयंती के दिन पूर्व में किए गए वृक्षारोपण की सार संभाल की जाएगी और आगामी दिनों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू करने पर भी मंथन किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन द्वारा 1 ऑक्सिजन कंस्ट्रैक्टर मशीन की व्यवस्था करने का भी निर्णय सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में जिला शिक्षा संकल्प सह प्रभारी अमित शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव भट्ट, नगर युवा अध्यक्ष अमित दीक्षित, महिला उपाध्यक्ष खुशलता भट्ट, बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी, बरखा जोशी ने विचार व्यक्त किये । अर्थुना तहसील मंत्री पीयूष पंड्या ने भी संगठन में पूर्ण समर्पण की प्रशंसा की और सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया । इस बैठक मे जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, हीना भट्ट, अरुण जोशी आदि ने सहभागिता निभाई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री जनक भट्ट ने किया और आभार प्रदेश युवा सचिव हेमेंद्र पंड्या ने जताया। बैठक के अंत मे पंडित भूदेव भट्ट के निर्देशन में सामूहिक शांतिपाठ किया गया।