सम्बलपुर, 16 अगस्त 2020। विप्र फाउंडेशन के सदस्य एवं समाज के बंधु गण ने विप्र केयर के लिए समर्पण अर्थात आर्थिक सहयोग की घोषणा करने हेतु ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। समर्पण सप्ताह के प्रथम दिन में ही हमारे उत्कल प्रदेश के सभी विप्र जनों ने सहयोग राशि की घोषणाओं की जैसे बाढ़ ही ला दी। सहयोग कर्ताओं ने बड़ी से बड़ी राशि की घोषणा भी इतनी सरलता से की मानो कुछ दिया ही ना हो। पहले ही दिन लगभग १० लाख रुपयों की घोषणा कर डाली। निश्चित रूप से अब समाज के भामाशाहों का हाथ समाज के असहाय लोगों के लिए आगे बढ़ा है। हम इसे एक सुखद संयोग मानते हुए सभी महानुभावों का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं। प्रदेश महामंत्री श्री शरद शर्मा ने बताया कि मीटिंग में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील जी ओझा सहित राष्ट्रीय संरक्षक श्री जगदीश जी मिश्रा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री सीए सुनील शर्मा, प्रांत प्रभारी एवम् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कचरू प्रसाद शर्मा, प्रांतीय संरक्षक श्री संतोष जी पारीक एवम् श्री उमेश जी शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम् प्रकाश जी मिश्रा, और श्रीमती मोनिका जी उपस्थित रहे।