बीकानेर। वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री राज कुमार रिणवा ने जस्सूसर गेट के बाहर स्थित विप्र फाउण्डेशन के कार्यालय में भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। ये ब्राह्मणों के आराध्य देव है। विप्र बंधुओं को चाहिए कि आज के दिन उनके दिखाए आदर्शाेंं को आत्मसात करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का इतिहास स्वर्णिम रहा है। ब्राह्मणों ने सदैव दुनिया में ज्ञान की ज्योति जलाई है। आज भी हमें ऐसे रास्तों को चुनना चाहिए, जो समाज को दिशा दिखा सके। उन्होंने कहा कि विप्र फाउण्डेशन पूरे देश में विप्र समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है, जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने भगवान विद्या की देवी मां सरस्वती और भगवान श्री परशुराम का विधिवत पूजन किया। विप्र फाउण्डेश के जिला अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि फाउण्डेशन की जिला कार्यकारिणी ने पूरे वर्ष की विभिन्न गतिविधियों का कलैण्डर निर्धारित कर लिया है। इसके अनुसार साल भर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से ब्राह्मणों मे शिक्षा के प्रति चेतना पैदा करने के साथ युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के प्रयास किए जाएंगे। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री का शॉल] श्रीफल भेंट कर और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग ओझा ने की। उन्होंने कहा कि युवाओं का सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्या में जुडऩा एक सकारात्मक पहल है। फाउण्डेशन के युवा प्रकोष्ठ को चाहिए कि वे ऐसे नवाचार करें] जिनसे समाज को लाभ हो। इस अवसर पर डॉ सत्य प्रकाश आचार्य] ताराचंद सारस्वत] परमांनद ओझा] फाउण्डेशन के युवा अध्यक्ष राजू पारीक, भगवती प्रसाद गौड सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष जोशी ने किया।