विफा का उद्देश्य है एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण। राजनीति को प्रदूषण मुक्त कर शुचिता लाने के प्रयास, अपने राष्ट्रीय दायित्वबोध के प्रति सचेतनता लाने, भ्रष्टाचार के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े रहने तथा आपत्तिजनक सरकारी नीतियों के विरुद्ध आन्दोलन करने जैसे प्रयत्नों के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु विफा सतत संघर्षरत है।