अहमदाबाद, 3 सितम्बर 2017 रविवार को स्थानीय अडालज स्थित त्रिमंदिर में विफा की स्थानीय ईकाई की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार, सदस्यता अभियान, विप्र गौरव प्रतिभा सम्मान आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी और इन्हें अति शीघ्र क्रियान्वित करने का प्रस्ताव पास हुआ। इस बैठक में विशेषरूप से अहमदाबाद पधारे विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती, राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा और राष्ट्रीय गोसेवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री कुलदीप वशिष्ठ ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए राष्ट्रीय समन्वयक श्री ओझा ने कहा कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में विप्र फाउण्डेशन गोसेवा, गोसंवर्धन, विप्र शिक्षा-निधि एवं युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों को लेकर उत्तरोतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोती ने सदस्यता अभियान में तेजी लेन के निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और कैरियर काउन्सलिंग आज की जरुरत है। इससे पूर्व कोलकाता में चातुर्मास पूर्ण करने के बाद गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के आदि संस्थापक गोऋषि स्वामी दत्तशरणानन्द महाराज के सानिंध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती,राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा और राष्ट्रीय गोसेवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री कुलदीप वशिष्ठ के अहमदाबाद पहुंचने पर विफा की स्थानीय ईकाई के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, महामंत्री श्री मुकेशकुमार व्यास, कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय तिवाड़ी, श्री नरेश जोशी, आर. डी. व्यास, श्री भूपेश भाई, श्री जेठूसिंह राजपुरोहित, श्री पोपटलाल, श्री अमृत राजपुरोहित, श्री श्याम भाई, श्री देवाराम, श्री ओखाराम, श्री रामसिह राजपुरोहित ने इनका स्वागत किया।