कोलकाता, 16 जनवरी 2021। विप्र फाउंडेशन द्वारा कोरोनाकाल में 9 लाख मास्क वितरण, 12 लाख थाली भोजन राशन, 2.30 करोड़ से ज्यादा महामारी नाशक मंत्र जाप, कोरोना से मृत आत्माओं का तर्पण, इम्युनिटी बूस्टर सेमिनार्स, योगा आदि अविस्मरणीय सेवाएँ प्रदान करने के उपरान्त छह महीनों के लिये शुरू की गयी विप्र केयर कोरोना राहत योजना का 31 जनवरी को समापन होने जा रहा है। संस्था द्वारा आज से 7 माह पूर्व समापन की तिथि 19 जनवरी 2021 घोषित की गई थी। यह संयोग ही है कि 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया आरम्भ होने के साथ ही कोरोना को अलविदा कहने की बहुप्रतीक्षित घड़ी भी आ गयी है। आज विप्र केयर संचालन समिति की बैठक में समापन तिथि को और दो सप्ताह आगे बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 किया गया है। इस दौरान यदि कोई पेंडिंग आवेदन हों तो 25 जनवरी तक उन्हें मुख्यालय भेजा जाएगा, जिससे 31 जनवरी तक सम्पूर्ण लेन-देन निपटाया जा सके। विप्र फाउंडेशन द्वारा कोरोना योजना के पूर्ण विराम के पश्चात शेष बची जमा राशि का उपयोग आर्थिक रूप से कमजोर विप्र परिवारों की कन्याओं के विवाह तथा योग्य युवाओं की उच्च शिक्षा में सहयोग के निमित्त किया जाएगा। भविष्य में आवश्यकता अनुसार अन्य सेवाओं को भी इसमें जोड़ा जा सकता है। यह निर्णय शनिवार को आयोजित विप्र केयर संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मत्ति से लिया गया। समिति के संयोजक सी०एस० अशोक पारीक ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन की इस उदार योजना के लिये कार्य कर आत्मिक-संतोष का अनुभव हुआ। इस कठिन समय में किया गया यह सेवार्थ सहयोग अतुलनीय है। पारीक ने इसी के साथ विप्र केयर कोरोना राहत संचालन समिति के पूर्ण विराम की भी घोषणा की। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि कोरोना राहत योजना को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण विराम दिया जा रहा है किन्तु नए स्वरूप में विप्र केयर को स्थायी रूप से चालू रखने का निर्णय लिया गया है। यह महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि शीघ्र ही विप्र केयर योजना का नव-स्वरूप प्रस्तुत कर वसंतपंचमी के शुभ दिन से इसे पुनः क्रियाशील किया जाएगा।