विफा के आदरणीय, सरंक्षक व लोक लाड़ले श्री सत्यनारायण शर्मा जी का दिनांक 8-9 नवंबर 2024 को लोक अभिनंदन समारोह हो रहा है, जिसकी तैयारियों और प्रोग्राम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने हेतु विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के 35-40 प्रदेश पदाधिकारी, सभी चैप्टर अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ एवं VICCI के सदस्य सम्मिलित हुए। प्रोग्राम की अध्यक्षता इस समारोह के प्रभारी व राष्ट्रीय समन्वयक श्री श्रीकिशन जी जोशी, मुंबई द्वारा की गई। आदरणीय श्री जोशी ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों से बिंदुवार समीक्षा की एवं सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।