कोलकाता, 5 अक्टूबर 2018। विप्र फाउंडेशन की ओर से विप्र समाज की भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी विप्र शिक्षा निधि का दूसरा चरण गणेश चतुर्थी १३ सितम्बर २०१८ को शुरू किया गया था। जिसे चार श्रेणियों में शिक्षा स्तम्भ – रुपये १०००००/-, शिक्षा सरंक्षक – रुपये ५१०००/-, शिक्षा पोषक – रुपये २५०००/- और शिक्षा प्रेरक – रुपये ११०००/- रखा गया है। १३ सितम्बर से आज ५ अक्टूबर तक २३ दिनों में २३ महानुभाओं ने अलग-अलग श्रेणी में विप्र शिक्षा निधि में सिंचन किया है और यह अभियान सालभर चलेगा। इस अभियान में एक दिन एक ही दानवीर से राशि ली जा रही है और शिक्षा के लिये आहुति देने के लिए सहयोग देने वालों की कतार लगी हुई है। श्री महावीर प्रसाद सोती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के प्रभार में चलने वाले इस प्रकल्प की राशि समाज के होनहार बच्चों के लिए उच्च शिक्षा सहयोग, मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि देना, कैरियर काउन्सलिंग, कोचिंग क्लासेज़ के लिए आर्थिक सहयोग, छात्रवास निर्माण में व्यय की जायेगी। अब तक इस अभियान में आहुति देने वाले यहाँ परिलक्षित है।