गुड़गांव, 10 अगस्त 2020 । शिव मंदिर प्रांगण, आनन्द गार्डन, गुरुग्राम मे आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ आज सुबह कोरोना के ख़ात्मे व विप्र केयर योजना की सफलता के लिए यज्ञ कार्य से शुरुआत हुई। इस मौके पर सबने विप्र फाउंडेशन की इस योजना को हरियाणा में जन जन तक पहुंचाने का प्रण लिया। दूसरी ओर हर महीने की भाँति आज एक महीने का राशन ओल्ड ऐज होम सेक्टर-4 गुरुग्राम में विप्र फ़ाउण्डेशन हरियाणा के संरक्षक माननीय श्री जी.एल शर्मा जी के हाथों प्रबन्धकों को सौंपा गया। गुरुग्राम चेप्टर के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गौड़ ने श्री जी.एल शर्मा जी से सभी नवनियुक्त पदाधिकारिवृन्द का परिचय करवाया। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ ने हरियाणा के विप्रजन से आह्वान किया कि आगामी एक सप्ताह तक चलने वाले समर्पण सप्ताह में मुक्त हस्त से दान करें जिससे हम प्रदेश के हमारे जरूरतमंद परिवारों की मदद कर सकें। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा ने सभी चैप्टर ईकाईयों को सक्रियता के साथ लक्ष्य निर्धारित करके जुटने का अनुरोध करते हुए कहा कि विप्र केयर एक शानदार राष्ट्रीय योजना है जिसे हमें हरियाणा में अपार सफलता दिलानी है। गुरुग्राम चैप्टर के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गौड़ ने बताया कि आज कुल 41 लोगों ने समर्पण संकल्प लिया है। हम गुरुग्राम में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच कर 1 हजार रुपयों के दान हेतु उन्हें प्रेरित करेंगे। हरियाणा में कल से सभी चैप्टर सक्रिय अभियान चलाएंगे।