शाहपुरा, 19 अगस्त 2020 । विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सोती का यहाँ शाहपुरा कस्बे में भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात करें कि श्री महावीर प्रसाद सोती यहाँ युवा नेता प्रवीण व्यास के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। इस अवसर पर श्री सोती ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और आपके दान किये गए रक्त से अगर किसी एक की जान बचती है तो उसका आशीर्वाद और शुभकामनाएं आपके जीवन को रोशन कर देती है। यह आपके द्वारा किया गया सबसे बड़ा परोपकार है। इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने स्वेच्छा से बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया और इस धर्म कार्य में आहुति दी। श्री जीतेन्द्र बगड़ा ने बताया कि इस अवसर पर शाहपुरा के गणमान्य लोग उपस्थित थे।