नोखा, 19 नवंबर 2020 । स्व. बजरंगलालजी पारीक का 10 नवम्बर 2020 को देवलोकगमन हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए उनके यशस्वी सुपुत्रों डॉ.पवनजी पारीक व श्री प्रदीपजी पारीक व इनकी माताजी श्रीमती काशीदेवी व भ्राता श्री संपतलाल जी द्वारा दिवंगत आत्मा की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए कुल 7 लाख रुपये दान करने का वंदनीय निर्णय लिया गया है। मानव सेवा के जीते जागते मंदिर “अपना घर” को 5,00,000/- रुपये (एक कमरा 5 बेड), पैतृक गाँव नोखा की गंगा गोशाला को 1,00,000/- रुपये, विप्र फाउंडेशन की विप्र केयर राहत योजना के निमित्त 51,000/- रुपये एवं कुँजल माता मंदिर में 51,000/- रुपये की राशि भेंट करने का अभिन्नदनीय व अनुकरणीय निर्णय पारीक परिवार द्वारा लिया गया है। ऐसे पावन कार्य ना सिर्फ दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करते हैं अपितु अन्य समाजजनों हेतु भी ऐसे प्रतिमान रूपी मार्ग का निर्माण करते हैं जिन पर चलकर जीवन को सार्थकता प्रदान की जा सकती है। पारीक परिवार नोखा का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन।