जालोर,3 जून 2017। विप्र फ़ाउण्डेशन के मुख्य समन्वयक सुशील ओझा का जालोर, उदयपुर जिले का दौरा अत्यन्त सफल एवं सार्थक रहा। प्रातः उदयपुर एयरपोर्ट पर भारी संख्या में कार्यकर्तागण उत्साह के साथ उपस्थित हुए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायणजी जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा जी के नेतृत्व में वहाँ से सीधे महाराणा प्रताप के राज्यतिलक की ऐतिहासिक भूमि गोगुन्दा पहुँचे एवं ब्राह्मण बंधुओं से सांगठनिक बैठक की। चाटियाखेड़ि गाँव से रवाना होकर सीधे सायला गाँव में श्री बालाजी मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए जहाँ पच्चीस हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की उपस्थिति थी। विफ़ा के प्रमुख कार्यकर्ता श्री अशोक सायला परिवार द्वारा आयोजित दिव्य समारोह में परम पूज्य दत्तशरणानंदजी महाराज के दर्शन लाभ का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भिनमाल में भी प्रमुख ब्रह्मजनों के साथ प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गौड़ की अगुवाई में बैठक हुई। रात्रि उदयपुर में विप्र फ़ाउण्डेशन के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग एवं भोज का कार्यक्रम हुआ। यहाँ डॉ. गिरिजा व्यास जी भी मौजूद थीं। इस एक दिवसीय यात्रा में जयपुर सांसद आदरणीय श्री रामचरण बोहरा, दौसा विधायक श्री शंकरलाल जी शर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती ममता शर्मा जी ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, राजस्थान प्रदेश संयोजक श्री मुकेश दाधीच, सह संयोजक श्री विनोद अमन, श्री कुलदीप राजपुरोहित, युवाअध्यक्ष श्री रवि शर्मा, श्री नवीन जोशी, श्री कैलाश सारस्वत ने उपस्थित रहकर संगठन विस्तार हेतु महत्ती योगदान दिया।