चित्तौड़गढ़, 19 जनवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सरंक्षक, जयपुर के सांसद और लोकप्रिय जान नेता श्री रामचरण बोहरा का आज चित्तौड़गढ़ आगमन हुआ। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन चित्तौड़गढ़ इकाई के सदस्यों एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में श्री बोहरा को पगड़ी पहनाई गयी, उनको अंगवस्त्र पहनाया गया और पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत गया। इस अवसर पर श्री रामचरण बोहरा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन ने भारत भर में कई जनोपयोगी योजनाएं चालू कर रखी है। विप्र फाउंडेशन की भारतभर में हर जगह इकाइयां सक्रिय है तथा विशाल तौर पर कार्य किये जा रहे है। विप्र फाउंडेशन ने मात्र १० वर्षों में कोलकाता, सूरत, जयपुर और उदयपुर में अपनी जगह ले ली है और वहां बच्चों के भविष्य सुधर की योजनाए. तय की जा रही है। श्री रामचरण बोहरा ने आह्वान किया कि सभी विप्र बंधुओं को विप्र फाउंडेशन से जुड़ना चाहिए और अपने शहर के सभी विप्रों को जोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।