चुरू, 7 जनवरी 2018 विप्र फाउंडेशन चूरू ईकाई के तत्वावधान में विप्र प्रतिभा सम्मान एवं नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम अद्भुत प्रारूप में सोती धर्मशाला, चूरू चूरू में संपन्न हुआ। विप्र फ़ाउण्डेशन की चूरु ईकाई द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारी लाल सोती, राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा, राजस्थान सरकार में मंत्री श्री राजकुमार रिणवां, नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा और प्रसिद्ध पत्रकार डॉ मीना शर्मा के अलावा श्री महावीर प्रसाद शर्मा, श्री राजेंद्र झिरमिरिया, श्री विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों की पावन उपस्थिति में हुआ ये विशाल और अभूतपूर्व कार्यक्रम चुरू के इतिहास में अद्वितीय रहा। इस कार्यक्रम में 10वीं से 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया और प्रमाण-पत्र दिया गया। विप्र जनों में असीम उत्साह, स्नेह और सामंजस्य की त्रिवेणी से आलिप्त ये क्षण चिरकाल तक स्मृति पटल पर अंकित रहेंगे। इस अवसर पर विशेष चर्चा में विप्र फ़ाउंडेशन और सर्व समाज के लिये एक सेंटर खोलने की इच्छा ज़ाहिर की गयी। इस पर सभापति महोदय विजय शर्मा ने विप्र फ़ाउंडेशन को ज़मीन देने का वादा किया गया। ईस पर परम श्रदेय श्री बनवारीं लाल जी सोती ने कहा की ज़मीन के काग़ज़ देने के छः महीने मे भवन का निर्माण करके सेंटर चालू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एल. डी. तावणियां, जिलाध्यक्ष श्री रमाकान्त शर्मा, ओमप्रकाश सारस्वत सहित समाज के हजारों प्रबुद्ध विप्रजन उपस्थित थे।