जयपुर, 4 मई 2017। मुकेश जी दाधीच के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल की ओर से 28 अप्रैल कोश्री परशुराम के चरित्र-चितरण से सम्बंधित कथाओं को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने बाबत सौंपे गए ज्ञापन को स्वीकार कारने और तुरन्त घोषणा करने से उत्साहित विप्र फाउण्डेशन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने बृस्पतिवार को राजस्थान के शिक्षामंत्री श्री वासुदेव देवनानी के राजकीय आवास पर जा कर आभार जताया और शॉल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भैंट कर सम्मान किया। इस प्रतिनिधि मण्डल में दोसा विधायक श्री शंकरलाल शर्मा, विफा राजस्थान के संयोजक श्री मुकेश दाधीच, सह-संयोजक श्री विनोद अमन, VCCI के अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी, जोन-१, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल, जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, जोन-१, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, श्री पंकज जोशी, श्री दिनेश अम्बरीश, श्री लक्ष्मीकांत पारीक, श्री जुगल शर्मा और अभिषेक शर्मा श्री रजनीकांत, श्री जितेंद्र शर्मा,श्री राजेश शर्मा के अलावा भारी संख्या में विप्र फ़ाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्तिथ थे!