जोधपुर 6 मई 2019। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और स्वजातीय गतिशीलता से प्रेरित वैश्विक संगठन विफा के स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार, ६ मई २०१९ को पाल बालाजी मंदिर परिसर में भागवताचार्य पंडित मनीष भाई ओझा के सानिध्य में भगवान श्री परशुराम की जन्मजयन्ति के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया तथा भगवान परशुराम के जीवन पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। विप्र फाउंडेशन के जोधपुर के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत ने बताया कि कोलकाता में 10 वर्ष पूर्व स्थापित विप्र फाउंडेशन देश की कुल 278 स्थानों पर ब्राह्मणों के विकास एवं उत्थान के लिए कार्यरतहै। शिक्षा, संस्कार, चिकित्सा, रोजगार आदि क्षेत्रों में सर्व ब्राह्मण समाज के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम (सारथी), ऑनलाइन ई-कॉमर्स (सीखो और कमाओ), विप्र चेंबर एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआइ), ब्याज रहित शिक्षा ऋण के लिए वेद पंडित रामनारायण शर्मा उच्चशिक्षा सहयोग योजना, संस्कारोंदय, आरोग्य सारथी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी लोगों के विकास के कार्य कर रही हैं इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, समाजसेवी आरके औझा,डॉ रवि शर्मा, पं बालकृष्ण ओझा, बसंती सारस्वत,नवीन जोशी, कैलाश औझा,मुकुल अंगिरस, विप्र के उपाध्यक्ष डा मनोज सारस्वत, महामंत्री अमित गौड,किशनगोपाल उपाध्याय, देवेंद्र शर्मा,मांगीलाल औझा, डीसी सिखलाल,अनुप गौड, निरंजन दाधिच सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।