जोधपुर, ११ मार्च २०१८। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के जोधपुर आगमन पर विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और भगवान श्री परशुराम के जीवन चरित्र से सम्बन्धित ग्रंथों व आदर्शों को स्कूली पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने गत वर्ष इस विषय को लेकर शिक्षामंत्री श्री देवनानी को ज्ञापन सौंपा था जिसे मौके पर ही स्वीकृति मिल गयी थी। विफा, जोधपुर के पदाधिकारियों ने विप्र फाउण्डेशन के केन्द्रिय पदाधिकारियों श्री सुशील ओझा सहित जोन-1 के कार्यकर्ताओं को इस सार्थक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर केन्द्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्री हस्तीमल सारस्वत, जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।