सम्बलपुर (ओडिसा), 1 सितम्बर 2019। विप्र फाउंडेशन, जोन-१० के द्वारा दुर्गा मंगलम भवन, सम्बलपुर में प्रांतीय कार्यकारणी मीटिंग ओर विप्र गौरव तथा जीनियस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वक्तव्य रखते हुए विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की मंशा से उन्हें स्वरोजगार द्वारा आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जाने के आगामी कार्यक्रमो पर विप्र फाउंडेशन सक्रियता से कार्य कर रहा है। श्री ओझा ने बताया कि विप्र चेम्बर एन्ड कोम्मेर्स (VCCI), के तहत युवाओ को रोजागार अवसर मिल रहे है। सरकारी योजना कि जानकारी देने के लिए बाबू मोशाय, मेडिकल एक्यूमेंट प्रतिदिन 1 रुपये किराए में, गो संवर्धन ओर संस्करोदय कार्यक्रम में हिन्दू समाज के रीतिरिवाज ओर धार्मिक कार्यक्रम करवाये जा रहे है। सीखो कमाओ योजना, सारथी कैरियर काउंसलिंग, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में विस्तार से बताते हुवे कहा कि कोलकाता में केशर कुंज ओर सूरत में विप्र गौरव भवन बनकर इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के कार्य प्रारम्भ हो गए है। जयपुर में सेंटर ऑफ एक्ससिलेन्स के लिए राज्य सरकार ने 1900 मीटर का भूखंड का पजेशन दे दिया है तथा इसी माह में कार्य चालू हो जाएगा,जिसमे स्किल ओर महिला शिक्षा विस्तार और रोजगार के कार्य होंगे। उदयपुर में शानदार जगह पर 40 हज़ार स्क्वायर फ़ीट भूमि व भवन खरीद करके उसका पजेशन ले लिया है। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महमन्त्री श्री पवनकुमार पारीक ने वैध्य पंडित रामनारायण उच्च शिक्षा सहयोग योजना के बारे में विस्तार से बताते हुवे कहा कि इस योजना से शिक्षा ऋण लेने वाले 91 होनहार नोकरी प्राप्त कर चुके है तथा 30 जनो ने ब्याज रहित वापिस लोटा दिया है और 29 जन किश्तों में पुनः दे रहे है। श्री पारीक ने विप्र शिक्षा निधि योजना के बारे में बताते हुवे कहा कि पिछले 2 साल इस योजना में 2 करोड़ कि राशि 750 भामाशाह द्वारा प्राप्त हुई है और अब तक करीब 244 विद्यार्थी इससे लाभान्वित हुवे है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण कि घोषणा अति शीघ्र होगी और भगवान जगन्नाथ मंदिर से होगी। इससे हर्षित सम्बलपुर के 11 भामाशाहों ने शिक्षानिधि में सिंचित कि घोषणा की। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीशजी मिश्रा ने जॉन 10 के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुवे राष्ट्रीय गतिविधिय्यो से अवगत करवाया तथा प्रतिभा सम्मान जैसे कार्यक्रम को ओर बढ़ावा देने पर बल दिया। विख्यात साहित्यकार ओर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित श्री शंकरलाल पुरोहित ने संस्करोदय जैसे कार्यक्रम कि सराहना करते हुवे इसमें हिंदी का प्रचार और साहित्य के लिए भवन में पुस्तकालय खोलने का आग्रह किया और इसमे आर्थिक सहायता और सेंकडो साहित्यक किताबे देने की घोषणा की । जोन-१० के अध्यक्ष श्री रामावतार जी शर्मा ने प्रतिवेदन वाचन किया और सम्बलपुर अध्यक्ष श्री शरद शर्मा ने स्वागत भाषण के साथ आगामी गतिविधियो के बारे में बताया। संबलपुर के कार्यकारणी सदस्य श्री मुकेश कुमार शर्मा ने मंच संचालन किया। इससे पूर्व माँ संम्बलेश्वरी ओर भगवान परशुराम जी के आगे अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया ओर अतिथियों का स्थानीय कार्यकारणी द्वारा स्वागत किया गया। विप्र गौरव सम्मान में श्री शंकरलाल जी पुरोहित,दिनेश जी जोशी कटक सहित 15 जनो का तथा प्रतिभा सम्मान में 20 विधार्थियो का सम्मान हुआ। सम्बलपुर जिला इकाई के इस अभूतपूर्व आयोजन में राउरकेला, भुवनेश्वर, कटक, बरगड़, ढेंकानाल, झाड़सुगुड़ा, बड़बिल, पूरी, रायरंगपुर आदि स्थानों से ब्राह्मण समाज के प्रमुखजन सम्बलपुर पधारे व विप्र फाउण्डेशन की गतिविधियों के विस्तार का संकल्प लिया।