राउरकेला, 7 मई 2019। विप्र फाउंडेशन ओड़िसा और ब्राम्हण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में राउरकेला स्थित भवन में श्री परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ज़ोन-१० के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामअवतार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष श्री परशुराम जन्मजयन्ति के साथ साथ विप्र फाउंडेशन का दसवां स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है। इसीलिए इस अवसर पर विप्र फाउन्डेशन के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायणजी शर्मा को समारोह के मुख्य अतिथि रूप में आमंत्रित किया गया है तथा श्री चरणजी शर्मा को विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। सर्वप्रथम जोन-१० के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायणजी शर्मा का पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में भगवान श्री परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायणजी शर्मा ने अपने वक्तव्य में विप्र फाउंडेशन के प्रकल्पों और अब तक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए हर ब्राम्हण को इससे जुड़ने का आह्वान किया। उपस्थित हजारों की संख्या में ब्राम्हणों ने श्री परशुराम के जयकारे और विप्र फाउंडेशन जिन्दावाद के नारे लगा कर वातावरण को विप्रमय बना दिया। प्रदेशाध्यक्ष श्री रामअवतार शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।