उज्जैन, 21 अगस्त 2020 । विप्र केयर प्रवक्ता श्री सुरेश जी बसवाला एवं विप्र फाउंडेशन (जोन-14 मध्यप्रदेश) प्रदेश कार्यकारिणी में श्री गगन जी शर्मा, श्री केशवमणी जी शर्मा एवं श्री अभिषेक जी शर्मा का श्री हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उज्जैन समाज मंत्री श्री मनोहर जी बसवाला द्वारा की गई, ततपश्चात डॉ केश्वमणि जी शर्मा द्वारा पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा बताई एवं डॉ घनश्याम जी शर्मा (कालवानिया) (प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज) द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इसके पश्चयात विप्र फाउंडेशन (जोन-14 मध्यप्रदेश) के संगठन मंत्री तथा प्रदेश एवं इंदौर युवा संगठन अध्यक्ष श्री गगन जी नाहरडिया द्वारा विप्र फाउंडेशन संस्था के क्या क्या आयाम है। भविष्य की योजनाओ के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सभी समाज बंधुओं को संगठन से विप्र फाउंडेशन में जुडने का आग्रह करते हुए कहा कि दो कदम आप बढ़ो, चार कदम विप्र फाउंडेशन आपकी ओर बढ़ेगा। तत्पश्चात श्री सुरेश जी बसवाला द्वारा समाज को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया। श्री सुरेश जी बसवाला (टालवाले) का विप्र केयर यूनिट में चयन होने पर सम्मानित किया गया। श्री गगन शर्मा को विप्र फाउंडेशन में पद्दोन्नति प्रप्त हुई, उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर उज्जैन समाज द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ केश्वमणि शर्मा को विप्र फाउंडेशन मध्यप्रदेश कमिटी प्रदेश सचिव पद पर मनोनयन होने पर सम्मानित किया गया एवं श्री अभिषेक शर्मा को प्रदेश कमिटी मे आईटी सेल की जिम्मेदारी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। समाज के इंदौर युवा संगठन के विप्र बंधुओं द्वारा कोरोना लॉकडाउन काल में समाज के साथ साथ शासकीय, अर्धशासकीय, सामाजिक क्षेत्र में अपनी अमूल्य निस्वार्थ सेवाएं देने वाले समाज के कोरोना योद्धाओं का सर्टिफिकेट द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। अंत में उज्जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप जी शर्मा (पंचोली) द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। ये सम्पूर्ण कार्यक्रम को शासन द्वारा निर्देशित अनलॉक के सभी नियमो का पालन करते हुए सम्पूर्ण सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न किया गया।