सूरत 14 सितम्बर 2018। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव खाण्डल विप्र समाज सूरत के सरंक्षक श्री सांवरमल जी माटोलिया के सानिध्य में विप्र फाउण्डेशन सूरत ईकाई ने इस बार सूरत के पिपलोद स्थित पद्मश्री कन्नू भाई टेलर दिव्यांग स्कूल में दिव्यांग बच्चो के साथ गणपति महोत्सव मनाने का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में विफा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के साथ दिनभर समय बिताने का कार्यक्रम रखा। इस अवसर पर बच्चों को फल-फ्रूट बांटे गए और सब ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। स्कूल में दिव्यांग बच्चो के साथ साथ खेलकूद में भी विफा के पदाधिकारियों ने भाग लिया। विप्र फाउण्डेशन जोन-१५ के प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताना एक अच्छा अनुभव रहा साथ ही सभी की उपस्थिति से बच्चो मे उत्साह एवं उमंग का संचार हुआ। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरमल माटोलिया, जिलाध्यक्ष श्री घनश्यामजी सेवग, जिला महामंत्री श्री मिठालाल जोशी, सह: मंत्री श्री पुनमजी जोशी, गुजरात इकाई के कोशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्रजी शर्मा, विप्र युवा श्री सुभाष जी रावल, खाण्डल विप्र समाज सूरत के अध्यक्ष श्री देवकीनंदन जी जोशी और विप्र फाउण्डेशन सूरत के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा अनेक विप्र गणमान्यजन इस गणपति महोत्सव में उपस्थित थे।