बैंगलोर,11 अगस्त 2019। राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा का दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, केरल व तेलंगाना में विप्र फाउण्डेशन के संगठन को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक तथा दिव्य दशाब्दी नामक समारोह का आगाज बेंगलुरु से किये जाने के विषय में विचार-विमर्श करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बैंगलोर पहुंचे। इन महत्वपूर्ण आयोजनों की तैयारियों के संदर्भ में एक दिवसीय यात्रा पर श्री सुशील ओझा ने वहाँ के कार्यकर्ताओं, विभिन्न समाज के अग्रणीजनों के साथ बैठक की व समाज के कुछ लोगों से व्यक्तिगत भेंट की। श्री ओझा स्थानीय लोगों का उत्साह देख कर कहा कि कर्नाटक ईकाई जिस उत्साह, एकजुटता व बड़ी सोच के साथ जुटी है, निश्चय ही प्रायोजित कार्यक्रम शानदार व सफल आयोजन होगा और दक्षिण भारत में विप्र जागृति का नव सूत्रपात होगा, ऐसा पूर्ण विश्वास है। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बेंगलोर में बैठक की रूप रेखा पर गहन विचार विमर्श किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत पाराशर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री हरिराम सारस्वत, श्री जगदीश आचार्य सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।