गुड़गांव 29 मार्च 2020। विप्र फाउंडेशन संगठन की सिर्फ जाजम नहीं बल्कि सेवा, सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया, का अनुयायी है। सेवा में विश्वास रखने वाला यह संगठन ऐसे समय में सदैव की तरह तत्पर अग्रणी रहेगा। यह भी विप्र की छवि व उसके चरित्र के अनुरूप ही है। इसी उद्देश्य के साथ विप्र फाउंडेशन जोन-३ हरियाणा इकाई ने गुरुग्राम के जरूरतमंदों को निशुल्क सूखे भोजन की सामग्री के पैकेट के माध्यम से प्रदान कर रहा है। विप्र फाउंडेशन के इन प्रयासों से बेबसी का सामना कर रहे लोगों के हौसले को हिम्मत प्रदान कर रहा है। इसके अलावा फाउंडेशन द्वारा लोगों के लिए पैकेट में १० किलो आटा, १ किलो दाल, १ किलो चावल, १ किलो रिफाइंड, १ किलो चीनी, २५० ग्राम चाय पती, १ पैकेट लालमिर्च, १ पैकेट धनिया, १ पैकेट हल्दी और १ किलो नमक पहुंचाए जा रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ता श्री अंकित भारद्वाज ने इस मुहिम की कमान सम्भाल रखी है। अभियान के तहत विप्र फाउंडेशन हरियाणा के संरक्षक श्री योगेश लालपुरिया प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ प्रदेश महामंत्री श्री योगेश कौशिक प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री राजेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवा चंद शर्मा द्वारा टीम गठित कर जिले की अलग-अलग इलाकों में सहायता पहुंचाई जा रही है प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ ने बताया की अभियान आगामी दिनों तक निरंतर जारी रहेगा