उदयपुर, 25 जून 2017। विप्र फाउण्डेशन जोन-1ए प्रदेश ईकाई और सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में उदयपुर में विवाहयोग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन और सांस्कारिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी विशेष रूप से आमंत्रित थे। युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में दर्जनों युवक-युवतियों ने भाग लिया। उसी तरह यज्ञोपवीत संस्कार में भी बच्चों और नवयुवकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई और पवित्र यज्ञोपवीत धारण किया। इन दोनों आयोजनों के बाद विप्र फाउण्डेशन जोन-1ए की कार्यकारिणी की बैठक होटल लेकएन्ड में राखी गयी जिसकी अध्यक्षता जोन-1ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने की। इस बैठक के मुख्य अतिथि विफा के राष्ट्रीय संयोजक श्री श्रीकिशन जोशी और विशिष्ट अतिथि विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी थे। श्री श्रीकिशन जोशी ने इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रतिभावान शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने और गो-संरक्षण पर कार्य करने का आह्वान किया। श्री धर्मनारायण जोशी ने विप्र फाउण्डेशन के माध्यम से ब्राह्मणों में एकता लाने के लिए गांव-गांव व घर-घर जा कर ब्राह्मणों को जागरूक करने और विफा के सदस्य बनाने पर जोर दिया। जोन-1ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने संगठित समाज की ताकत का अहसास कराया। जोन-1ए के प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकांत जोशी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विफा युवामंच के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर श्री नरेंद्र पालीवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चितोड़ के प्रदेश मंत्री दीपक दाधीच, देहात अध्यक्ष लज्जाशंकर नागदा, हरीश आर्य, बँकेश सनाढ्य, सत्यनारायण भट्ट, मधु शर्मा ने भी विचार रखे। मौके पर विजयप्रकाश शर्मा, प्रियकांत पण्ड्या, विनोद सनाढ्य, गिरीश पुरोहित, कुसुम शर्मा, चंद्रकांता मेनारिया, मीना शर्मा, मीरा शर्मा, चंदा औदिच्य, संगीता व्यास, चित्रा मेनारिया सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।