जयपुर, 11 जुलाई 2017। विप्र फाउण्डेशन जोन-1 द्वारा जयपुर स्थित सर्किट हाउस में लोक सेवा आयोग (RPSC) के नवनियुक्त चैयरमेन, विप्र रत्न, सरल व्यक्तित्व के धनी श्री श्यामसुंदर शर्मा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थानी पगड़ी पहना कर, फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया और सभी ने फूलमाला पहना कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के परामर्शदाता और जयपुर के सांसद श्री रमचरण बोहरा, सीकर के सांसद श्री नारायण पंचारिया, दौसा के विधायक श्री शंकर शर्मा, विप्र फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री पवन पारीक, राजस्थान प्रदेश संयोजक श्री मुकेश दाधीच, सह संयोजक श्री विनोद अमन, जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल, कोषाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, विसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी, जयपुर शहर अध्यक्ष श्री केदार शर्मा, युवा विंग के जोन-1 अध्यक्ष श्री बलदेव व्यास, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री जुगल शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्तिथ थे ।