जयपुर, 27 सितम्बर 2018। जयपुर के टोंक रोड स्थित विफा कार्यालय में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी का भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद श्री जोशी पहली बार जयपुर पधारे और विफा पफधिकारियों से मुलाकात की। जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा ने साफा पहना कर और मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया जबकि सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहना कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर श्री जोशी ने सबको एकजुटता से कार्य करने और विप्र फाउंडेशन को जयपुर में और अग्रसर करने की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री सतीश शर्मा ने भावी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 21 अक्टूबर 2018 को जयपुर में सेन्टर फ़ॉर एक्सीलेन्स का शिलान्यास प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारियां चल रही है। आगामी 3 जनवरी से 12 जनवरी 2018 तक चलने वाली विप्र प्रीमियर लीग के बारे में श्री प्रशांत पारीक ने विस्तृत जानकारी दी। श्री जोशी ने इस कार्यक्रम को ब्राह्मण युवकों को जोड़ने वाला बृहद कार्यक्रम बताया। इस अवसर पर श्री विनोद अमन का भी सम्मान किया गया। मौके पर प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, श्री विजय विप्लवी, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, प्रदेश महामंत्री श्री सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री जुगल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक केशोट, श्री प्रशांत पारीक, श्री राहुल पारीक, श्री अंकेश शर्मा, श्री संतोष नवहाल, श्री रजनीकांत भारद्वाज, कार्यालय प्रभारी श्री शंकरलाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।