दिल्ली, 3 अप्रैल 2020 । दिल्ली के अलकनन्दा, गोविन्दपुरी, तुगलकाबाद व रवि दास मार्ग स्थित नेत्रहीन कल्याण संस्थान आदि क्षेत्रों में विप्र फाउंडेशन की मास्क मुहिम के अंतर्गत मास्क वितरण का सघन अभियान चलाया गया। सात दिन सात लाख मास्क वितरण मुहिम की नेशनल को-ऑर्डिनेटर दिल्ली निवासी श्रीमती चन्द्रकान्ता पुरोहित व टीम ने जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किये। दिल्ली में भारी अफरा-तफरी व वायरस फैलाव के खतरे के उपरान्त गरीब लोगों तक पहुंच कर विप्र फाउंडेशन की ओर से उनके स्वास्थ्य की चिन्ता करने का यह जज्बा समाज के लिये प्रेरणास्पद है। श्रीमती चन्द्रकान्ता, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं अन्य कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क बनाकर जरूरतमंदों तक पहुँचाना बहुत ही नेक कार्य है। आज पूरे देश में जिस प्रकार विप्र मातृ शक्ति ने अपने सेवा भाव व साहस को प्रदर्शित किया है वह अतुलनीय व अनुकरणीय है। सात लाख मास्क बांटने के इस अभियान ने सात लोगों को भी वायरस से बचा लिया तो समझो जीवन धन्य हुआ। इस सार्थक व जीवनदायिनी मुहिम के सभी सहयोगियों से आभार सहित आह्वान है कि आइये, अगले पाँच दिनों में जितना संभव हो पुण्य अर्जित कर, असंख्य प्राणों की रक्षा करें।