दिल्ली,2 अगस्त 2020 । विप्र फाउंडेशन द्वारा एक अत्यन्त आत्मीय आयोजन के तहत राखी पूर्णिमा के उपलक्ष में दिहाड़ी मजदूरों के 121 बच्चों के साथ भाई-बहनों को परस्पर कपड़े, मिठाई व फल वितरण कर राखी का त्यौहार मनाया। संस्था के ऊर्जावान महामंत्री श्री कमल कुमार शर्मा के मुख्य संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती चंद्रकांता राजपुरोहित, गायत्री परिवार दिल्ली के प्रभारी श्री सज्जन कुमार शर्मा, पूर्वी दिल्ली भाजपा महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती सुजाता शर्मा, दिल्ली के विशिष्ट समाजसेवी श्री राजाराम शर्मा, श्री अनिल शर्मा, श्री पवन पारीक, श्री मनोज शर्मा, श्री सुनील शर्मा, श्री विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। कोरॉना काल को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। विप्र फाउंडेशन दिल्ली जोन-2 के महामंत्री श्री कमल कुमार शर्मा ने बताया की इसके पूर्व आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान के समय संस्था के आह्वान पर गांधीनगर में गरीब लोगों के मध्य राशन/भोजन वितरण का कार्य भी किया गया था। श्री कमल कुमार शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली में संस्था के संगठन को सशक्त व क्रियाशील बनाने की दिशा में हम अग्रसर हैं।