कुपड़ा (बांसवाड़ा), 23 जनवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन द्वारा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर कुपड़ा गाव मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 37 युवाओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर घाटोल के उपखण्ड अधिकारी विजयेश जी पण्डया ने मुख्य अतिथी के रुप मे अपने सम्बोधन मे विप्र फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित रक्तदान को सर्व समाज के लिये एक उपयोगी कार्य बताया। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों के साथ गाव के युवाओं ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को विप्र फाउंडेशन की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नि:शुल्क मास्क वितरण और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई। विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जी जोशी, मुख्य अतिथि के रूप में SDM विजयेश पंड्या (उपखण्ड अधिकारी घाटोल) एवम् विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति नारायण लाल जी (पुलिस उप-निरीक्षक महिला थाना) बांसवाड़ा, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, नारायण लालाजी (परशुराम मंदिर संयोजक) , नीलम दवे (आयुर्वेदिक चिकित्सक कुपाड़ा), हेमेंद्र जी पांड्या युवा प्रदेश अध्यक्ष , कन्हैयालालजी जोशी (उप सरपंच साहब कूपडा), कीर्ति आचार्य (महिला जिला अध्यक्ष), नवनीत त्रिवेदी तहसील अध्यक्ष, विकास भट्ट विप्र फाउण्डेशन युवा अध्यक्ष आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। राईजिंग सन एकेडमी के प्रोफेसर जलज जी जोशी, महेश जी चोबिसा की ओर से समस्त ब्लड डोनेट करने वाले सभी सदस्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक कांतिलाल जी पांड्या आभार विनोद जी जोशी, जगदीश जोशी, जयंत जोशी। कार्यक्रम में उपस्थिति सदस्यों में ललित जी द्विवेदी जिला संगठन मंत्री, हीना भट्ट जिला उपाध्यक्ष गांव के इकाई अध्यक्ष जयंत जोशी, किरण जी जोशी,प्रकाश जोशी, आदि कई अन्य सदस्य द्वारा रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा। SDM श्री विजयेश पंड्या (उपखण्ड अधिकारी घाटोल) ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि फाउंडेशन के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज सर्व समाज के लिए रक्त दान कर रहा है यह प्रशंसनीय कार्य है। विजयेश जी पंड्या ने विप्र फाउण्डेशन द्वारा समाज के लिए शिक्षा, रोजगार, रक्तदान सहयोग एवम् संस्कार के किए जा रहे कार्य सराहना करते हुए ब्राह्मण समाज को सर्व समाज का मार्गदर्शक बताया और कहा की हमे हमारा आचरण उस अनुरुप रखना पडेगा। विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने उन्नत समाज-समर्थ राष्ट्र को विप्र फाउण्डेशन का ध्येय वाक्य बताते हुवे समर्थ रास्ट्र निर्माण हेतू विप्र समाज को सशक्त होना पडेगा। विप्र फाउण्डेशन की महिला अध्यक्ष कीर्ति आचार्य, विप्र फाउण्डेशन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हेंमेन्द्र पण्डया कुशलगढ, तिलोत्तमा पण्डया जिला उपाध्यक्ष, विकाश भट्ट युवा प्रकोष्ठ ,एडवोकेट दिपक जोशी नारायण लाल त्रिवेदी जिला अध्यक्ष परशुराम सेवा सस्थान सहित अनेक वक्ताओ ने सम्बोधन मे विप्र समाज मे शिक्षा, सहयोग, रोजगार,संस्कार, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर विप्र फाउण्डेशन के नवनीत त्रिवेदी, ललितकुमार द्विवदी, ललित मोहन जोशी, ललित कुमार जोशी, अशोक पुरोहित, जयंतजोशी, किरण जोशी, प्रकाश जोशी, सुलोचना जोशी, हिना भट्ट सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।