बेंगलुरु, 7 जून 2017। विप्र फाउण्डेशन के मार्गदर्शक और जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा के बेंगलुरु आगमन पर विफा जोन-18 ईकाई द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। बेंगलुरु स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित भव्य समारोह में श्री बोहरा ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन ने महानगरों के अलावा छोटे-छोटे गांव-कस्बों तक अपनी पहूँच बना ली है। उन्होंने कहा कि विफा विभिन्न योजनाओं जैसे “सारथी” (कैरियर काउंसलिंग), आठवां वचन (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ), पंडित रामनारायण शर्मा उच्च शिक्षा सहयोग योजना जैसी जनहितार्थ योजनाओं पर समर्पितभाव से कार्य कर रहा है। इन योजनाओं से सुदूर कस्बे के जरूरतमंद ब्राह्मण लाभान्वित हो रहे है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिराम सारस्वत ने जोन-१८ द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला जबकि आयोजन का संचालन जोन-18 के प्रदेश महामंत्री जगदीश आचार्य ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश जोशी, सह-सचिव देवेंद्र शर्मा, अशोक तावणियां सहित विप्र समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।