उदयपुर, 18 अप्रैल 2020 । विप्र फाउंडेशन भगवान परशुराम जन्मोत्सव को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन विप्र फाउंडेशन से जुड़े देशभर के कार्यकर्ता जरूरतमंदों के लिये एक लाख थाली भोजन का प्रबंध करने का संकल्प लेंगे। साथ ही कोरोना से देश को निजात दिलाने के लिए मां दुर्गा के मंत्र का एक करोड़ जाप का पूजन के साथ शुभारंभ करेंगे। जाप परशुराम जन्मोत्सव से आदि शंकराचार्य की जयंती तक यानी 25 अप्रेल से 28 अप्रेल तक चलेंगे। मंत्रोच्चार का शुभारंभ अग्रपीठाधीश्वर श्री राघवाचार्य जी वेदांती के सानिध्य में रैवासा से होगा। विप्र फाउंडेशन के बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष योगेश जोशी और उनकी टीम की ओर से शनिवार को मां त्रिपुरा सुंदरी की पावन भूमि से आव्हान और माही के पवित्र जल से संकल्प के साथ ही विफा के आरोग्य सिद्धि दिवस का आगाज किया गया | लोक डाउन के कारण संकल्प त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के आचार्य श्री निकुंज मोहन जी पंड्या ने मोबाईल पर ऑनलाईन दिलवाया। विप्र फाउंडेशन जोन-1ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा के अनुसार रैवासा अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य जी वेदांती के मुख्यत्व तथा महंत श्रीघनश्यामजी बावजी के मुख्य संयोजन में होने वाले इस पुनीत आयोजन की देश के प्रमुख संत, महंत, प्रवक्ता, आचार्य, प्रमुख मंदिर के पुजारी, विद्वान, धर्म आध्यात्म जगत के लोग अगुवाई करेंगे। विप्र फाउंडेशन ने लोक कल्याण के इस आयोजन में देश के सभी सनातन धर्मावलम्बियों से भी जुड़ने अपील की हैं। विफा की यह पहल कोरोना से देश की निर्णायक जंग में महत्वपूर्ण साबित होगी। ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते। (कम से कम एक माला 108 मंत्रों का जप तथा कम से कम 1 जरूरतमंद व्यक्ति की 1 महीने तक भोजन प्रसादी की व्यवस्था। समय सीमा चार दिन 25 से 28 अप्रेल तक) भोजन व्यवस्था स्थानीय स्तर पर अपने आस-पास किसी भी जाति वर्ग के जरूरतमंद की करनी हैं।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण मंत्र जाप व संकल्प आदि सरकारी गाइड लाइन की पूर्ण पालना करते हुए अपने- अपने घरों व आश्रय स्थलों पर ही करने को कहा गया हैं।