नगर, 11 नवम्बर 2018। बस्सी, दौसा, बाँदीकुई, निवला, राजगढ़, मालाखेड़ा और अलवर होते हुए 11 को सुबह नगर पहुंचे चैतन्य रथ का वहां पुर जोश के साथ स्वागत किया गया। ज्ञात रहे कि दिसंबर में होने वाले मतदान के लिए सर्वसमाज को जागरुक करने और गायत्री, गौ और गीता को और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से जयपुर से शुरू की गई विप्र फाउंडेशन की “चैतन्य जागरुकता रथयात्रा” सभी जोन-1 के ११ जिलों में त्रिदिवसीय यात्रा पर निकली हुई है। नगर में इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और पुरे विप्र समाज ने चैतन्य रथयात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपनी संस्कृति के अनुरूप गायत्री, गौ संवर्धन, और गीता पर अपने-अपने विचार रखे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने अमुल्य वोट को शतप्रतिशत देने की अपील की गयी। करीब दो घंटे के ठहराव और अल्पाहार के बाद इस “चैतन्य जागरुकता रथयात्रा” को सम्मान के साथ विदा किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिला पदाधिकारी और अनेक विप्रगण उपस्थित थे।