सूरत,19 फ़रवरी 2020। विप्र फाउंडेशन जोन-१५ के सूरत जिले के जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम सेवक की माताश्री स्व. रामादेवी सेवग के स्वर्गारोहण पर विप्र फाउंडेशन ने संवेदना प्रकट करते हुए श्री सेवक जी को संवेदना पत्र सौंपा। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरमल माटोलिया, महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश दाढ़ी सूरत स्थित उनके निवास पर संवेदना व्यक्त करने हेतु पहुंचे। सेवग परिवार को विप्र फाउंडेशन की ओर से संवेदना पत्र सौंपा। श्री सांवरमल माटोलिया ने श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ९६ वर्षीया स्व. रामादेवी सुहृदयी, ममतामयी, समभावी और धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत थी। उनके जाने से परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। परमात्मा उनकी आत्मा को चिरशांतिः प्रदान करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सांवरमल माटोलिया, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री तुलसीभाई राजपुरोहित, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दिनेश दाढ़ी, सूरत महामंत्री श्री मीठालाल जोशी एवं श्री लालसिंह राजपुरोहित विफा की ओर से साथ उपस्थित थे।