अमृतसर, 25 अगस्त 2019। दिव्य दशाब्दी के प्रतीक चिन्ह का अनावरण हेतु समाजजन दरबार साहब, स्वर्ण मंदिर, अमृतसर पहुंचे। मत्था टेका और समाज की उन्नति हेतु प्रार्थना की। विप्र फाउंडेशन की दस वर्षों की सफलतम यात्रा के लिये प्रभु का आभार व्यक्त किया एवं दिव्य दशाब्दी को ऐतिहासिक बनाने की कामना की। इस अवसर पर जोन-११ पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री सहदेव शर्मा के नेतृत्व में विफा के अनेक पदाधिकारियों द्वारा दरबार साहब, स्वर्ण मंदिर, अमृतसर में प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया और वाहे गुरु भगवान श्री परशुराम के श्रीचरणों में अरदास की। विप्र फाउंडेशन जोन-११ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सहदेव शर्मा व प्रदेश महामंत्री श्री कृष्ण कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। संगठन के निर्देश पर राजस्थान जोन १बी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट दिनेश दाधीच एवं विशेष प्रभारी के रूप में श्री लीलाधर तावनियाँ विशेष प्रभारी के रूप में अमृतसर मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष श्री सहदेव शर्मा ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि विप्र फाउंडेशन ने अपने इन १० वर्षों के अंतराल में समाजोपयोगी अनेक प्रकल्पोँ का सफलता पूर्वक संचालन किया और समाज के बहुत सारे लोग लाभान्वित हुए। विफा आगामी ८ सितम्बर २०१९ को बैंगलूर में “दिव्य दशाब्दी” समारोह का भव्य आयोजन करने जा रहा है।