पाली, २५ मार्च २०१८। पाली के बांगड़ स्टेडियम में सुबह ७ बजे पाली युवा प्रकोष्ठ द्वारा परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विप्र समाज की १६ टीमें जगदीश कल्ला के नेतृत्व वाली परशुराम ए. सी. सी., पुनीत त्रिवेदी के नेतृत्व वाली महालक्ष्मी रइटर्स, कैलास गौड़ के नेतृत्व वाली सुपर किंग्स, रौनक दाधीच के नेतृत्व वाली वाल्ट्स, गौरव कश्यप के नेतृत्व वाली सुनरॉज़र्स, पंकज ओझा की किंग्स इलेवन, दिनेश तिवाड़ी की जिंदाबाद यारिया क्लब, पंकज ओझा की किंग्स इलेवन, लोकेश शर्मा की परशुराम चैलेंजर्स, धर्मेन्द्र शर्मा की परशुराम सेना, करणसिंह तलक़ा की परशुराम लॉयन्स, हेमन्त गौड़ की महेन्द्र ब्रदर्स, दिलीप नंगला की टाइगर्स, महेन्द्र उपाध्याय की फ्रेंड्स क्लब, कुणाल शर्मा की परशुराम वॉरियर्स, हितेश नावरिया की महर्षि गौत्तम क्लब और राजेश व्यास की परशुराम रॉयल्स ने भाग लिया और फ़ाइनल कि विजेता परशुराम वोल्टाज़ रही। मेन ऑफ़ दी सिरीज़, मेन ऑफ़ दी मेच के साथ अनेको खिलाड़ियों को उनके उलेखनिय खेल के लिए पुरुष्कृत किया गया। इस आयोजन में जिलाध्यक्ष श्री मनीष ओझा, श्री अमित त्रिवेदी, श्री लोकेश शर्मा, श्री कैलाश गौड़, श्री आशीष शर्मा, श्री आशीष सारस्वत, श्री मनीष रोइसवाल, श्री अक्षय दवे, श्री योगेन्द्र शर्मा, श्री अरविन्द राजपुरोहित, श्री जुगल दाधीच, श्री महावीर गौड़, श्री भगीरथ व्यास और निशांत दवे आदि ने तैयारियों की। कार्यक्रम को निगम ईएन श्री केपी व्यास, प्रदेश सचिव दिलीप दवे, श्री विजयराज गौड़, ऑल इंडिया पारीक महासभा युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रशांत पारीक, बांगड स्कूल के प्रिंसिपल श्री गजेंद्र दवे, श्री माली समाज के ज़िलाध्यक्ष श्री शांतिलाल जोशी ने सम्बोधित किया।