पीलीबंगा, 11 नवम्बर 2018। श्रीगंगानगर से शुरू हुई चैतन्य रथयात्रा के हनुमानगढ़ होते हुए पीलीबंगा पहुंची। मतदान के प्रति सबको जागरूक करने और गौ, गायत्री और गीता का सन्देश घर-घर पहुँचाने के लिये के लिए शहर के जवाहर नगर स्थित गायत्री धर्मशाला, श्रीगंगानगर से शुरू हुई चैतन्य रथयात्रा के पीलीबंगा पहुँचने पर विफा पीलीबंगा के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकल कर स्वागत किया। रथयात्रा के साथ बाइक रैली ने शहर भर में विभिन्न मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। प्रदेश सचिव एल. डी. तावणियां और युवा प्रकोष्ठ के कुलदीप तावणियां के सफल सञ्चालन से चैतन्य रथयात्रा का भव्य स्वागत को मूर्तरूप दिया गया। शहर के लोगों को शतप्रतिशत वोट देने के लिए और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहने के लिए सजग रहने की अपील की गयी। तत्पश्चात प्रदेश सचिव एल. डी. तावणियां को तिलक लगा कर रथयात्रा के साथ सूरतगढ़ के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर विफा पदाधिकारियों के अलावा शहर के अनेक प्रबुद्धगण उपस्थित थे।